History of Technology in Hind Advantages & Disadvantages 2025

टेक्नोलॉजी क्या है? | History, Advantages & Disadvantages of Technology in Hindi

टेक्नोलॉजी(technology)

टेक्नोलॉजी (technology) को हिंदी में प्रौद्योगिकी कहा जाता हैं, बढ़ती जनसंख्या एवं समय की कमी के कारण इंसानों की अपेक्षित इच्छाओं की जरूरतों को पूरी करना एवं जितनी भी समय की कटौती की जाए जिसके लिए इंसानों द्वारा सदियों से की गई कुछ ऐसे प्रयोग जिसके सहारे हम अपने सोच के साथ चल सके एवं अपनी जरूरतों को समय के अनुसार सम्पन्न कर सके, हमारे समाज में फैले विभिन्न प्रकार के उद्योग, कल कारखानों, मोटर इंजन आदि वस्तुओं की अधिक से अधिक जानकारी एवं उपयोग कर सके — टेक्नोलॉजी (technology) एक तकनीकी भंडार है जिसके सहारे हम आजकल हर काम आसानी से कर लेते हैं।

generated image 13

टेक्नोलॉजी का इतहास(history of Techonology):

टेक्नोलॉजी (technology) शब्द की रचना सवप्रथम
हामोर्(hamor) एंड हीसओड(hesiod) ने कया था।

मूलतः टेक्नोलॉजी(tecnology) शब्द की उत्पत्त दो ग्रीक शब्दों से हुई है, वह दो शब्द कुछ इस प्रकार के हैं।

टेक्नो(techno): अथात कला कसी भी काय को करने में अव्वल होना।

लोगोस्(logos): कसी भी व्यिक्त वशेष नमत एक नयमत आकार अथवा डजाइन। अथात कुछ ऐसी वस्तुए जो खुद में कलाकृत हो कसी भी की काय को करने में अव्वल क्षमता हो जिसका उपयोग से कसी भी प्रशक्षण को एक सुदृढ़ आकार के साथ एवं नयमत तथा आपेक्षत डजाइन के साथ संपूण कया जा सक

अर्थात कुछ ऐसी वस्तुएँ जो खुद में कलाकृत हो, किसी भी कार्य को करने में अव्वल क्षमता हो, जिसका उपयोग किसी भी प्रशिक्षण को एक सुदृढ़ आकार के साथ एवं नियमित तथा अपेक्षित डिजाइन के साथ सम्पन्न किया जा सके।

सर्वप्रथम हम नजर डालते हैं उन वस्तुओं पर जिन्हें हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं एवं यह सारी वस्तुएं टेक्नोलॉजी(technology) से जुड़ी हुई हैं अथवा इन वस्तुओं की हमें आदत सी हो चुकी है यह वस्तुएँ कुछ इस प्रकार से है।

मोबाइल फोन (mobile phone), पंखा (fan), मोटरसाइकिल (motorcycle), ट्रेन (train), बस (bus), ट्रक (truck), वॉशिंग मशीन (washing machine) आदि।

टेक्नोलॉजी (technology) की बात हो रही है वहां AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता। वर्तमान समय में AI (Artificial Intelligence) यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता टेक्नोलॉजी (technology) की सबसे बेहतरीन पेशकश है। यह ऐसी प्रणाली है जो मशीनों को इंसानों की तरह सोचने, सीखने, निर्णय लेने में मदद करती है।

generated image 131

वर्तमान समय में AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग (health, education, industry) आदि जैसे क्षेत्रों में होता है — स्वास्थ्य में यह रोगों के क्षेत्र में जल्द निवारण करता है, शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को AI (Artificial Intelligence) की शिक्षा दी जा रही है ताकि छात्राएँ व्यक्तिगत शिक्षा का अनुभव ले सकें।

ऐसे बहुत सारे क्षेत्र हैं हमारे समाज में जहाँ इसका बहुत बड़ा योगदान है। इसके लाभों में कार्य की गुणवत्ता बढ़ाना, समय की बचत करना, जटिल कार्य को अधिक से अधिक सरल बनाना शामिल है। परंतु इसके कुछ हानिकारक प्रभाव भी हैं जैसे बेरोजगारी बढ़ना, निजता का हर्ष (the joy of privacy) होना आदि।

2:- टेक्नोलॉजी का आविष्कार

टेक्नोलॉजी (technology) का आविष्कार लोक कल्याण हेतु हुआ है लेकिन लोक कल्याण हेतु के विपरीत उसके कुछ हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। जिस प्रकार सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी प्रकार टेक्नोलॉजी (technology) के लाभदायक एवं हानिकारक दोनों प्रभाव हैं।
तो आइए देखते हैं कि टेक्नोलॉजी (technology) के लाभदायक एवं हानिकारक प्रभाव कौन-कौन से हैं।

generated image 12

टेक्नोलॉजी के लाभदायक एवं हानिकारक प्रभाव (Advantages and Disadvantages of Technology)

टेक्नोलॉजी के लाभदायक प्रभाव (Advantages of Technology)

1. घर बैठे शिक्षा की प्राप्ति (Education from Home or Online Class):
वैसे तो ऑनलाइन क्लास का इतिहास बहुत पुराना है। सर्वप्रथम ऑनलाइन क्लास प्लेटो (Plato) नामक कंप्यूटर आधारित शिक्षा प्रणाली के माध्यम से 1960 में इलिनोइस विश्वविद्यालय (Illinois University) में प्रारंभ हुई थी।
परंतु साल 2019 से 2020 में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के समय इस प्रणाली में एक नई तेजी देखी गई तथा इसे नए प्रारूप में अपनाया गया।

साल 2019–2020 में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से लॉकडाउन लगने के कारण सारे स्कूल, कॉलेज बंद हो गए और शिक्षा प्रणाली (Education System) पूरी तरीके से ठप्प पड़ गई जिससे पुनः संचालित करने के लिए ऑनलाइन क्लास (Online Class) को एक नई ऊंचाई मिली — जिससे केवल एक एंड्रॉयड फोन या स्मार्टफोन (Android Phone or Smart Phone) के माध्यम से घर बैठे आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

2. घरेलू कार्य में सहायता (Help in Domestic Work):
आजकल की महिलाएँ अब गोबर के उपलों में अथवा लकड़ी पे खाना नहीं बनाती हैं बल्कि उनके बदले में गैस (Gas), इंडक्शन चूल्हा (Induction Stove) का उपयोग करती हैं, कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन (Washing Machine), मसाला बनाने के लिए ग्राइंडर (Mixer Grinder) का उपयोग करती हैं।
यह सारी वस्तुएँ टेक्नोलॉजी की देन हैं जो गृहिणी महिलाओं (Housewives) के कार्य को ज्यादा से ज्यादा सरल और आसान बनाती हैं।

3. यातायात की सुविधाएँ (Transport Facilities):
पहले हमें कोई लंबी दूरी तय करने के लिए घंटों या कई दिनों का लंबा सफर करना पड़ता था, परंतु आधुनिक टेक्नोलॉजी (Technology) के द्वारा आविष्कार की गई ट्रेन (Train), हवाई जहाज (Aeroplane), पानी जहाज (Ship), बस (Bus), मोटरसाइकिल (Motorcycle) के माध्यम से आप दिनों की दूरी घंटों में, घंटों की दूरी मिनटों में या सेकंडों में तय कर लेते हैं।
बुलेट ट्रेन (Bullet Train) सबसे एडवांस आविष्कार है जिसके माध्यम से मीलों के सफर का पता ही नहीं चलता और आप कुछ ही वक्त में मीलों की दूरी तय कर लेते हैं।

4. प्रदूषण (Pollution):
वर्तमान में प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या है। वाहनों से निकलने वाला धुआं, कल-कारखानों से निकलने वाला धुआं हवा को बहुत अधिक प्रदूषित कर रहा है। परंतु एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (Technology) ने इसका भी हल निकाला है — जहाँ डीजल, पेट्रोल जैसे पदार्थों के उपयोग से बहुत धुआं निकलता है, वहीं टेक्नोलॉजी (Technology) ने इसके बदले में दुनिया के सामने सौर ऊर्जा प्रणाली (Solar Energy System) को पेश किया है, जिसके उपयोग से ना तो धुआं होगा और ना ही किसी प्रकार का प्रदूषण। इसका खर्च भी डीजल-पेट्रोल जैसे पदार्थों की तुलना में बहुत कम होगा।

टेक्नोलॉजी (Technology) के लाभदायक प्रभावों का वर्णन करना असंभव है क्योंकि असलियत में हम टेक्नोलॉजी (Technology) से घिरे हुए हैं।
सुबह के टूथ ब्रश (Tooth Brush) से रात में सोने से पहले एलईडी लाइट (LED Light) तक — सब कुछ टेक्नोलॉजी (Technology) की देन है।
टेक्नोलॉजी (Technology) के बिना हमारी जिंदगी की कल्पना भी नामुमकिन है।
असल में अगर कहा जाए तो हमारी जिंदगी पूरी तरह से टेक्नोलॉजी (Technology) पर निर्भर है।

टेक्नोलॉजी के हानिकारक प्रभाव (Disadvantages of Technology)

1. दुर्घटना एवं बीमारियाँ (Accident and Disease):
फोन से जुड़ी दुर्घटनाओं की सूचनाएँ तो हमेशा मिलती रहती हैं — कभी बात करते-करते या कभी गेम खेलते-खेलते मोबाइल का तापमान बढ़कर मोबाइल ब्लास्ट हो जाता है और दुर्घटनाएँ घटती हैं। मोबाइल के फटने से कुछ लोगों की मौत भी हुई है।
इसके अलावा डॉक्टर एवं वैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल अपने पास ज्यादा वक्त रखने से मोबाइल के रेडिएशन से शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं।

generated image 1411

2. मोबाइल फोन के माध्यम से सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल (Misuse of Social Media Platform):
जिस प्रकार से आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी (Technology) एडवांस हो गया है, उसके साथ-साथ आजकल के लोग एवं कम उम्र के बच्चे भी एडवांस हो गए हैं।
यह लोग मोबाइल फोन के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील वीडियो या फोटो (Bulgar Videos and Photos) पोस्ट डाल देते हैं, जिसे देखने पर आप खुद में शर्मिंदगी महसूस करते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

टेक्नोलॉजी (Technology) आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। इसके माध्यम से शिक्षा (Education), स्वास्थ्य (Health), उद्योग (Industry), परिवहन (Transport) और घरेलू कार्य (Domestic Works) सभी अधिक सरल, तेज़ और सुविधाजनक हो गए हैं।

AI (Artificial Intelligence) के आने से मशीनें भी सोचने और निर्णय लेने में सक्षम हो रही हैं, जिससे कार्यक्षमता में और वृद्धि हुई है।
फिर भी, टेक्नोलॉजी (Technology) के उपयोग में सावधानी (Precaution) आवश्यक है क्योंकि इसके दुरुपयोग से बीमारियाँ, दुर्घटनाएँ, बेरोजगारी और सामाजिक बुराइयाँ भी बढ़ सकती हैं।

Gemini Generated Image p5nd5hp5nd5hp5nd

Categories

Scroll to Top