सोशल मीडिया और ग्राफिक डिजाइनिंग का बढ़ता दौर
दोस्तों आजकल सोशल मीडिया (social media) का जमाना है जहां लोग अपने आप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media plateform) पर अपने आप को विभिन्न प्रकार के विजुअल (visual) एवं आकर्षण फोटो के साथ खुद को प्रस्तुत करते हैं। इसके लिए लोग विभिन्न प्रकार के ग्राफिक डिजाइन (graphic desighning) करते हैं और फोटो की एडिटिंग (editing) करते हैं, बिजनेस प्रेजेंटेशन (business presentation) तैयार करते हैं — और यही जरूरत पड़ती है एडिटिंग एप्स (editing apps) की, जिसमें से एक है कैनवा (Canva)!
Table of Content
कैनवा (Canva) क्या है?
कैनवा (Canva) ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन प्लेटफार्म (online graphic desighn platform) है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, लोगो, बैनर और विभिन्न प्रकार के क्रिएटिव डिजाइन बना सकते हैं।
कैनवा (Canva) में अनगिनत बनी बनाई टेंपलेट्स (readymade templates) उपलब्ध होती हैं, जिसकी मदद से डिजाइन बनाना बहुत ही आसान हो जाता है!
कैनवा (Canva) का इतिहास और विकास
कैनवा (Canva): साल 2013 में कैनवा (Canva) के लांच होने के बाद पूरी दुनिया को डिजाइनिंग के क्षेत्र में काफी मदद मिल रही है।
लगभग 17 से 18 करोड़ लोग कैनवा (Canva) के माध्यम से ग्राफिक डिजाइन (graphic desighn) को अलग ऊंचाई तक पहुंचा रहे हैं!
Affinity का कैनवा (Canva) द्वारा अधिग्रहण
साल 2024 में बड़ा बदलाव – Affinity Acquisition
(Affinity) – Affinity का कैनवा (Canva) के द्वारा अधिग्रहण होना:
साल 2024, यह वही साल है जब Canva ने Affinity को अधिग्रहण किया, जिससे उसने पेशेवर डिजाइन सॉफ्टवेयर (professional desighn software) के बाजार में कदम रखा।
इस सौदे ने Canva को Photoshop और Illustrator जैसे टूल्स का एक शक्तिशाली competitor बना दिया।
अब कैनवा (Canva) में उपयोगकर्ता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों परिस्थितियों में काम कर सकता है, जिससे उसका रचनात्मक इकोसिस्टम और मजबूत हुआ।
Affinity किसने और कब बनाया?
एफिनिटी (Affinity) को कब और किसने बनाया (Who made Affinity and when):
Affinity को साल 2014 में एक ब्रिटिश सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी (software devlopment company) Serif ने बनाया था एवं इसे 1 अक्टूबर 2014 को पहली बार लॉन्च किया गया था!
Canva ने Affinity को क्यों खरीदा?
कैनवा (Canva) ने एफिनिटी (Affinity) का अधिग्रहण क्यों किया (Why Canva acquired Affinity):
एफिनिटी (Affinity) को कैनवा (Canva) ने साल 2024 के मार्च में अधिग्रहण किया था।
सेरीफ लिमिटेड (Serif Ltd) नामक कंपनी ने एफिनिटी (Affinity) को बनाया था।
कैनवा (Canva) ने पूरी की पूरी सेरीफ कंपनी (Serif company) अधिग्रहण कर ली।
Affinity के तीन प्रमुख products थे —
Canva vs Affinity – अंतर और लक्ष्य
Non-Designer से लेकर Professional तक
कैनवा (Canva) पहले से ही non-desighner जैसे कि छात्र (Students), टीचर (Teachers), मार्केटर्स (Marketers) आदि को सरल डिजाइन टूल (desighn tool) देता है,
परंतु एफिनिटी (Affinity) बहुत प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर (professional graphic desighner) एवं पब्लिशर के लिए हाई परफॉर्मेंस टूल (high performence tool) है।
Canva का मुख्य उद्देश्य
कैनवा (Canva) अपनी यूजर बेस को बढ़ाना चाहता था।
कैनवा (Canva) प्रो मार्केट (pro market) में एडोबे (Adobe) के मुकाबले अपनी स्थिति को मज़बूत करना चाहता है तथा Windows + Mac + iPad जैसे ऑफलाइन कैपेबल सॉफ्टवेयर (offline capable software) का फायदा उठाना चाहता था क्योंकि कैनवा (Canva) ज्यादातर ऑनलाइन (online system) पर आधारित है!
सबसे बड़ी घोषणा – Affinity अब Subscription Free
कैनवा (Canva) की टीम की तरफ से यह घोषणा की गई कि एफिनिटी (Affinity) को सब्सक्रिप्शन फ्री रखा जाएगा (free subscription)।
उसे एडोबे (Adobe) जैसी जबरदस्ती वाली सब्सक्रिप्शन (subscription) नहीं चाहिए होगी!
FAQ :
Q1: कैनवा (Canva) क्या है?
कैनवा (Canva) एक ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन टूल है, जिसकी मदद से पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट, लोगो, बैनर और क्रिएटिव डिजाइन आसानी से बनाए जाते हैं।
Q2: कैनवा (Canva) कब लॉन्च हुआ था?
कैनवा (Canva) साल 2013 में लॉन्च किया गया था।
Q3: Affinity को किसने बनाया?
Affinity को ब्रिटिश सॉफ्टवेयर कंपनी Serif ने बनाया और 1 अक्टूबर 2014 को लॉन्च किया।
Q4: Canva का affinity को अधिग्रहण ( acquisition) करने का उद्धेश्य
Canva ने Affinity को साल 2024 में प्रोफेशनल डिजाइन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए अधिग्रहित किया।
Q5: क्या Affinity अब सब्सक्रिप्शन-फ्री है?
हाँ, Canva की टीम ने घोषणा की है कि Affinity टूल्स को सब्सक्रिप्शन फ्री रखा जाएगा।
अब आपको पूरी तरह समझ आ गया होगा कि Canva क्या है और Affinity Acquisition क्यों महत्वपूर्ण था।